logo

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी के हेल्थ वैलनेस सेंटर राटन में बुद्धवार को आयोजित योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में एवं स्वास्

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी के हेल्थ वैलनेस सेंटर राटन में बुद्धवार को आयोजित योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में  एवं स्वास्थ्य कर्मियों एवं को आशा कार्यकर्ताओं को योग करने का प्रशिक्षण दिया गया।
 प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने कहा कि योग करने से रक्त प्रवाह संतुलित तरीके से होता है। इससे शरीर के सभी अंग सही प्रकार से कार्य करते हैं और शरीर में रक्त का प्रवाह भी सही तरीके से होता है। इसके साथ ही यह आपको कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है,जैसे की हृदय से संबंधित बीमारियां, लीवर से संबंधित परेशानियां आदि।
स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने स्वास्थ्य रहने के लिए इलाज के साथ योग का भी सहारा लेने के मंत्र दिया.
योग प्रशिक्षका राजकुमारी देवी ने हेल्थ वैलनेस सेंटर राटन के कर्मियों को जीवन उपयोगी·भस्त्रिका, अनुलोम-विलोम, कपाल-भांति, आहार-विहार जैसे योग का अभ्यास कराया। कहा कि अस्पताल में आने वाले रोगियों को भी योगा करने के लिए प्रेरित किया गया। ताकि बीमारी कम हो सभी को स्वास्थ्य लाभ मिले।
 इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार, बीसीएम सुमन कुमार, लैब टेक्नीशियन बिट्टू कुमार, संबंधित पंचायत की आशा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण  मौके पर उपस्थित रहे.

10
17241 views
  
1 shares